मुझे मेरे मुहल्ले ही के लोग कम जानते हैं।
बाकी जो जानते हैं मेरा सब जानते हैं।
हाँ वो? जो मुझे बहुत जानते हैं??
वो कम्बख्त ही तो मुझे सबसे कम जानते हैं।
मेरे दोस्त, सब बदनाम।
सब मुझे बेकशिश, बेरहम जानते हैं।
मैं भी तो मख्लूक हूं उस के दर का।
जिसके दर पे मुझे सब बेकदर जानते हैं।